अदिती राव हैदरी हाल ही में आई फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिसा के किरदार में नजर आई हैं। इस फिल्म में तो उन्होंने भारी-भरकम लिबास पहने हैं, लेकिन रियल लाइफ में अक्सर वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं।
उनका बिकिनी लुक हमेशा ही फैन्स का दिल लूट लेता है।अदिती ने 2007 में तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
इसमें उन्होंने एक देवदासी का भूमिका निभाई थी।2009 में अदिती फिल्म ‘दिल्ली 6’ में नजर आई थीं।
2011 में फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ के लिए उन्हें स्क्रीन अवॉर्ड मिला था। मर्डर 3′, ‘रॉकस्टार’ और ‘बॉस’ जैसी फिल्मों में अदिती ने बेहतरीन काम किया है। देखिए अदिती का हॉट अवतार…अदिती कई बार हॉट फोटोशूट करा चुकी हैं।