कोटा। ऑनलाइन जेईई एडवांस के लिए सीबीएसई स्कूल स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। मानव संसाधन मंत्रालय ने इस संबंध में सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र लिखा है। इसमें सीबीएसई स्कूल को अपनी लैब तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं। 19 हजार 500 स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
ऑनलाइन मॉक टेस्ट आईआईटी कानपुर की ओर से तैयार किया जाएगा। स्टूडेंट्स 1 से 15 मई तक यह टेस्ट दे सकेंगे। उधर, एडवांस का सेंटर खोलने के समर्थन में भाजपा की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिला कार्यसमिति सदस्य इरशाद अली ने बताया कि 500 से अधिक स्टूडेंट्स व आमजन ने साइन करके कोटा में सेंटर खुलने की मांग की।