- आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड,2018 की अधिसूचना जारी की।
- इस वर्ष 2.24 लाख परीक्षार्थी देंगे ऑनलाइन परीक्षा।
- 2 से 7 मई तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
- राज्य के 3 सेंटर हटाए जबकि विदेशों में रहेंगे 6 सेंटर।
अरविंद, कोटा। आईआईटी कानपुर ने 20 मई,2018 को होने वाली जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। अधिकृत वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वर्ष केवल ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा राज्य में अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, व उदयपुर में परीक्षा केंद्रों पर होगी।
गत वर्ष की सेंटर की सूची में शामिल पाली, टोंक व भीलवाड़ा के नाम इस वर्ष हटा लिए गए हैं। शिक्षा नगरी होने के बावजूद आईआईटी द्वारा इस वर्ष भी कोटा शहर में जेईई-एडवांस्ड का सेंटर नहीं खोला गया, जबकि जेईई-मेन का सेंटर कोटा में रहेगा। इससे स्थानीय अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है।
देश के 23 आईआईटी की लगभग 11,506 बीटेक व बीआर्क, इंटीग्रेटेड मास्टर्स तथा ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में जेईई-एडवांस्ड,2018 परीक्षा भारत के अलावा 6 अन्य देशों में अदीस अबाब (इथोपिया), कोलम्बो (श्रीलंका), ढाका (बांग्लादेश), काठमांडु (नेपाल) तथा दुबई (यूएई) व सिंगापुर में होगी।
भारतीय विद्यार्थियों के लिए 5 पात्रताएं अनिवार्य होंगी जबकि विदेशी छात्रों को 4 पात्रताएं पूरी करनी होंगी। सभी आईआईटी के प्रत्येक कोर्स में 10 प्रतिशत सीटें विदेशों से चयनित स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहेंगी।
देश के 9 पुराने प्रीमियर आईआईटी संस्थानों तथा 14 नए आईआईटी जोधपुर, इंदौर, मंडी, गांधीनगर, भिलाई, भुवनेश्वर, धारवाड़, जम्मू, पालक्काड़, पटना, रोपड़, तिरूपति व गोवा में इस वर्ष सीटें 10988 से बढकर 11,506 हो जाएंगी। जिनके लिए 2.24 लाख परीक्षार्थियों में कड़ा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।
ये पांच पात्रता अनिवार्य –
1. अभ्यर्थी जेईई-मेन,2018 के शीर्ष 2.24 लाख विद्यार्थियों में चयनित हो।
2. अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर,1993 या उसके बाद हुआ हो। रिजर्व केटेगरी व दिव्यांग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।
3. अभ्यर्थी 2016 में जेईई-एडवांस्ड या उससे पहले शामिल नही हुआ हो।
4. 2017 या 2018 में पहली बार 12वीं बोर्ड परीक्षा दी हो।
5. उसने पहले किसी आईआईटी में एडमिशन नहीं लिया हो।
आईआईटी में दाखिले के लिए एक शर्त अनिवार्य
1- 12वीं बोर्ड या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 75 फीसदी तथा आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी हों।
2- अभ्यर्थी 12वीं बोर्ड या समकक्ष परीक्षा में केटेगरी के अनुसार, टॉप-20 परसेंटाइल में हो।
गर्ल्स के लिए आधी फीस
अधिसूचना के अनुसार, 30 अप्रैल को जेईई-मेन रिजल्ट में क्वालिफाई परीक्षार्थी 2 से 7 मई,2018 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। फीस 8 मई तक जमा कर सकेंगे। 14 से 20 मई तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। पंजीयन शुल्क सामान्य वर्ग में 2600 रू तथा गर्ल्स एवं रिजर्व श्रेणी में 1300 रू रहेगा।
विदेशी परीक्षार्थियों के लिए पंजीयन शुल्क सार्क देशों के लिए 160 यूएस डॉलर तथा गैर सार्क देशों के लिए 300 यूएस डॉलर है। जीएसटी इसके अतिरिक्त होगी। जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा।
विभिन्न केटेगरी में कितने होंगे परीक्षार्थी
सामान्य – 1,13,120
ओबीसी- 60,480
एससी- 33,600
एसटी- 16,800
(सभी वर्गों के दिव्यांग परीक्षार्थी इनमें शामिल हैं। )