वैश्विक संकेतों से सोना वायदा 0.19 प्रतिशत मजबूत

0
625

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से सकरात्मक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाए जाने से मंगलवार को सोना वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी डिलिवरी वाला सोना 56 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 29,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

इसमें 444 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 33 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 15 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख और डॉलर की मांग में कमी के चलते वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। इस दौरान सिंगापुर में सोना 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,335.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

कोटा सर्राफा
चांदी 39600 रुपये प्रति किलो। 
सोना केटबरी 30850 रुपये प्रति दस ग्राम, 35980 रुपये प्रति तोला 
सोना शुद्ध 31000 रुपये प्रति दस ग्राम, 36160 रुपये प्रति तोला