सुस्त मांग से सोना फिर सस्ता, चांदी स्थिर

0
674

नई दिल्ली । शनिवार के कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतें 50 रुपए गिरकर 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई हैं।

सोने की कीमतों में यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वैलरी की ओर से के चलते देखने को मिली है। हालांकि चांदी के भाव 40,000 प्रतिकिलोग्राम पर बरकरार रहे हैं।

बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशों में कमजोर रुख के अलावा घरेलू बाजार में घरेलू ज्वैलर्स की मांग में आई गिरावट सोने की कीमत में गिरावट की प्रमुख वजह रही है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बीते दिन सोना 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 1,318.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.23 फीसद 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 17.16 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपए गिरकर 30,450 रुपए और 30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

गुरुवार को सोने की कीमतों में 135 रुपए की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिन्नी के भाव 24,700 रुपए प्रति पीस आठ ग्राम पर बरकरार रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम रही है।

कोटा सर्राफा
चांदी 39500 रुपये प्रति किलो। 
सोना केटबरी 30400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35460 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपये प्रति तोला।