जेईई मेन्स में उदयपुर के कल्पित देश भर में टॉपर,  विश्वजीत 5वें स्थान पर

0
1070

 -अरविंद

कोटा। सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है । इंजीनियरिंग की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2017 में रेजोनेंस के उदयपुर सेंटर के क्लासरूम छात्र कल्पित वीरवाल 100 प्रतिशत मार्क्स  अर्जित कर आॅल इंडिया टाॅपर बने। 5वीं जेईई-मेन के इतिहास में पहली बार किसी छात्र ने 360 में से 360 अंक हासिल करने का कीर्तिमान बनाया।

इतना ही नहीं, उसने एससी केटेगरी के बावजूद सामान्य वर्ग में भी बाजी मारी। इसी संस्थान के विश्वजीत अग्रवाल को एआईआर-5 रैंक मिली। इस वर्ष देश के 1781 सेंटर्स पर 10.20 लाख परीक्षार्थियों ने पेपर दिया, जबकि गत वर्ष 11.94 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2.20 लाख सफल परीक्षार्थी 21 मई को जेईई-एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए। 

इसी के आधार पर जेईई (एडवांस्ड) में शामिल होने वाले 2,20,000 अभ्यर्थियों की सूची और पेपर वन की ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी।  इस बार जेईई (मेन्स) के पैटर्न में बदलाव किया गया है। 12वीं के बोर्ड परीक्षा के अंक फाइनल रैकिंग में नहीं जोड़े जाएंगे। जेईई (मेन) की रैंकिंग ही फाइनल होगी।

पांच साल पहले जेईई (मेन) की रैंक जारी होने के बाद 12वीं के रिजल्ट का इंतजार किया जाता था। रिजल्ट आने के बाद नंबर जोड़कर फाइनल रैंक जारी होता। इसमें काफी उलटफेर हो जाता था। यह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अन्य केंद्रीय  तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

जेईई-एडवांस के लिए 28 से  रजिस्ट्रेशन

देश की 23 आईआईटी में लगभग 11 हजार सीटों के लिए 21 मई को जेईई-एडवांस परीक्षा होगी। जिसमे जेईई-मेन में क्वालिफाई विद्यार्थी 28 अप्रैल से 2 मई तक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in  पर आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कुल 2.20 लाख परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 1,11,100 (50.5 प्रतिशत) विद्यार्थी, ओबीसी वर्ग के 59,400, एससी वर्ग के 33,000 तथा एसटी वर्ग के 16,500 विद्यार्थी जेईई-एडवांस देंगे। केंद्र सरकार ने गल्र्स केेटेगरी में इस वर्ष 14 प्रतिशत रिजर्वेशन देने का निर्णय किया है, जिससे गर्ल्स  को ज्यादा अवसर मिलेंगे। गत वर्ष की तुलना में इस बार जेईई एडवांस्ड में 73000 परीक्षार्थी ज्यादा होंगे। 2016 में 1.47,678 नेे यह परीक्षा दी थी। इस वर्ष आईआईटी में एडमिशन के लिए 12वीं साइंस में सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत तथा एससी,एसटी वर्ग के लिए 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे।

19 प्वाइंट कटऑफ गिरी
 इस साल जेईई एडवांस क्वालीफाई की कटऑफ गिरी है। पिछले साल 100 नंबर पर जनरल कैटेगिरी के छात्रों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया था। इस साल यह कट ऑफ 81 पर आ गई है। कट ऑफ स्कोर के मुताबिक, फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगिरी का कट ऑफ स्कोर एक प्वाइंट रहा है। दूसरी केटेगिरी की कट ऑफ में भी गिरावट हुई है।

शीर्ष रैंक पर कोटा का दबदबा कायम

शिक्षा नगरी के कोचिंग विद्यार्थियों को जेईई-मेन में शीर्ष रैंक पर सफलता मिलने से एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट, रेजोनेंस, वायब्रेंट आईआईटी एकेडमी, बंसल क्लासेस, कॅरिअर पाॅइंट, मोशन आईआईटी तथा राव आईआईटी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर धूूमधाम के साथ जश्न मनाया। एलन के 22 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची की टाॅप-100 रैंक पर बाजी मारी। जबकि 64 से अधिक विद्यार्थियों ने 360 में से 300 से अधिक माक्र्स अर्जित करने का कीतिॅमान रचा। वायब्रेन्ट एकेडमी,  से आॅल इंडिया रैंक-26 तथा 72 पर दो विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। सीबीएसई का सर्वर ओवरलोड होने से सभी संस्थानों में रिजल्ट विश्लेषण देर रात तक जारी रहा। 

पांच साल की कटऑफ

साल  जनरल ओबीसी एससी  एसटी
2017 81           49  32 27
2016 100  70  52  48
2015  105  70 50 44
2014 115 74 53 47
2013 113 70 50 45

 

यहां देखें रिजल्ट