मोशन ने लॉटरी निकलकर दी स्कॉलरशिप, 78 हजार छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

0
5

कोटा। मोशन एजुकेशन की ओर से बुधवार शाम जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने के लिए लॉटरी निकली गई। इसके लिए देशभर के 78 हजार स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया। आवेदन करने वाले इन विद्यार्थियों में से हर पांच में से एक को अमृत कोर्स निशुल्क प्रदान किया गया। यह विद्यार्थी मोशन लर्निंग एप के जरिए नीट या जेईई की ऑनलाइन तैयारी कर सकेंगे।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि मोशन गत 4 वर्ष से अपने यू-टूयूब चैनल्स और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हुई कमाई से जेईई और नीट स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप दे रहा है। इसमें प्रथम पुरस्कार के लिए दीपककुमार यादव का नाम निकला। उनको मोशन के ध्रुव रेजीडेंशयल कैम्पस में एडमिशन मिलेगा।

उनको कोटा क्लास रूम कोचिंग की फीस और रहने-खाने का खर्च (करीब तीन लाख रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप) दिया जाएगा। 61 छात्र-छात्राओं को कोटा मोशन या इसके किसी भी लर्निंग सेंटर पर क्लास रूम कोचिंग निशुल्क देने की घोषणा की। इनमें जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए मोशन में नहीं आ पाएंगे, उनको अनुशासन बैच के जरिए ऑनलाइन लाइव पढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा दस दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गई। 301 क्लासरूम स्टूडेंट्स को 25,000, 501 को 45,000 और 1101 स्टूडेंट्स को 70,000 रुपए में कोटा क्लास रूम कोचिंग देने की घोषणा की गई। लॉटरी के लिए मोशन में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने भी एप्लाई किया। इनमे से तीन विद्यर्थियों-आसुतोष मौर्य, मोहम्मद उमर अंसारी और यश की फीस लौटकर क्लासरूम कोचिंग निशुल्क दी जाएगी।

सैनिकों और पुलिसकर्मियों के बच्चों को फीस की 50 फीसदी छात्रवृत्ति
नितिन विजय ने बताया कि देशभर में स्थित मोशन के स्टडी सेंटर्स में भी लॉटरी निकलकर 546 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सैनिकों और पुलिसकर्मियों के बच्चों को फीस की 50 फीसदी छात्रवृत्ति देने की घोषणा भी की। इस दौरान मोशन एजुकेशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, जॉइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी, अमित वर्मा सहित कई सीनियर फेकल्टी मौजूद थे। कार्यक्रम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान 53 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ऑनलाइन लाइव जुड़े हुए थे।