कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को हसुन की आवक 3000 हजार कट्टे की रही । माल की कुल आवक 40000 हजार बोरी की रही । डिमांड निकलने से धान 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहे। कमजोर डिमांड से धनिया 50 रुपए, चना 100 रुपए प्रति क्विंटल मन्दा रहे।
गेहूं मिल 1500 से 1570 लोकवान 1600 से 1650 पीडी 1600 से 1650 टुकडी 1600 से 1655 रुपए प्रति क्विंटल रहे। धान सुगंधा 2100 से 2500 पूसा-1 2500 से 2750 पूसा- 4 (1121) 2500 से 3200 धान (1509) 2000 से 2901रुपए प्रति क्विंटल रहे।
सोयाबीन 2400 से 3025 सरसो 3200 से 3550 तिल्ली 7000 से 8400 रुपए प्रति क्विंटल रहे। मैथी 2000 से 3100 धनिया बादामी 4400 से 4650 ईगल 4700 से 4950 रंगदार 5000 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
मूंग 3300 से 4400 उडद 2400 से 3800 चना 3400से 3900 चना काबुली 7000 से 10500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। चना पेपसी 3600 से 4000 चना मौसमी 360 से 4000 मसूर 3000 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
ग्वार 2500से 3650 मक्का नई 1000 से 1250 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल रहे। लहसुन 800 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल।
कोटा सर्राफा बाजार
चांदी 39200 रुपए प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30150 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना 35170 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30300 रुपए प्रति 10 ग्राम सोना 35340 रुपए प्रति तोला।