नई दिल्ली। Nothing का नया फोन मार्केट में आने वाला है। इसे कंपनी की तरफ से Nothing Phone 3a का नाम दिया गया है। ये फोन अपने लीक डिटेल और सॉफ्टवेयर फीचर की वजह से ट्रेंड में है। कुछ हफ्तों से, Nothing Phone 3a Pro आने वाला है।
ये अपग्रेडेड के साथ मिड-रेंज डिवाइस होने वाला है। बेस मॉडल की जगह ये एक मिड-रेंज डिवाइस होने वाला है। Nothing Phone 3a का डिजाइन ऑफिशियली जारी कर दिया गया है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी नॉर्मल ही होने वाला है।
इससे पहले आए Nothing Phones की तरह ही इसमें भी ट्रांसपैरेंट बैक और फ्यूचरिस्ट लुक होने वाला है। ‘Glyph’ लाइटिंग मॉड्यूल भी आपको कैमरा के साथ मिलने वाला है। Nothing Phone 3a और Pro मॉडल के बीच थोड़ा अंतर भी नजर आ सकता है। Pro मॉडल में कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बड़ा देखने को मिल सकता है। यानी स्टैंडर्ड डिवाइस से ये काफी अलग होने वाला है। पहले आई लीक्स में डिजाइन में कई चीजें देखने को मिली थीं। पिक्सल की तरह इसका डिजाइन दिखाया गया था। पहले आए लीक्स में तीसरा कैमरा भी देखने को मिला था। डिवाइस में इसे भी जगह दी गई थी।
यह खबर ऐसे समय आई है जब नथिंग (Nothing) के सॉफ्टवेयर से जुड़ा एक और लीक नई डिटेल सामने ला रहा है। पहले एक वीडियो लीक में दिखाया गया था कि “Essential Space” एक नया फीचर है जो Phone (3a) सीरीज में आएगा। अब SmartPrix ने इस फीचर के बारे में कुछ और डिटेल्स शेयर की हैं।
एक Phone (3a) डिवाइस के कथित स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि इस फीचर के जरिए “Essential Key” का इस्तेमाल करके कंटेंट कैप्चर किया जा सकता है, और साथ ही वॉयस नोट्स को भी स्क्रीनशॉट्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, “Essential Space” ऐप में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इमेज, रिकॉर्डिंग्स और टेक्स्ट को अरेंज किया जाएगा ताकि यूजर्स के लिए ये ज्यादा मददगार साबित हो।
Camera Button पर सामने आया था लीक ?
Nothing Phone पर इससे पहले कैमरा बटन को लेकर भी लीक सामने आया था। इसमें कहा गया था कि iPhone 16 की तरह इसमें भी कैमरा बटन दिया जा सकता है। इसकी मदद से फोन में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करना आसान होने वाला है। फोन की कुछ तस्वीरें कंपनी की तरफ से शेयर की गई थीं। इसमें फोन का साइड नजर आ रहा था और कैमरा कंट्रोल बटन को साफ देखा जा सकता था। नए हार्डवेयर में मिलने वाले अपडेट्स की वजह से इसके डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस फोन का मेन कैमरा 50MP का दिया गया है। साथ में अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का मिल सकता है।