कोटा/दीगोद/सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को कोटा और दीगोद क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां विभिन्न शिव मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ऊर्जा मंत्री नागर ने समलेश्वर महादेव मंदिर चंद्रावला में शिवरात्रि मेले एवं संगीतमय श्रीराम कथा की पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
वहीं चौमा मालियान में भगवान शिव को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। साथ ही, विशाल शिवरात्रि मेले का उद्घाटन किया। ऊर्जा मंत्री नागर ने कचनावदा दीगोद में अति प्राचीन कालीसिंध केशर महादेव की स्थापना पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।
चौमा मालियान में मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नागर ने कहा कि सोमेश्वर महादेव जन-जन की आस्था के केंद्र हैं। यह मंदिर हमारी प्राचीन धरोहर है। जिसके मूल स्वरूप को बदले बिना जीर्णोद्धार के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के द्वारा प्रयास किए गए हैं। इसके लिए बजट भी दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चोमेश्वर महादेव हमारी धर्म संस्कृति की प्रभावना को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हमारा क्षेत्र कृषि पर आधारित है। परवन सिंचाई परियोजना के पाइपलाइन डाल चुकी है। जिससे जल्दी ही आने वाले समय में हमारे खेतों को सिंचाई और हमारे घरों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
इसके अलावा शेष रहे क्षेत्र के लिए हरिपुरा मांझी के निकट एक ओर गेटेड डैम बन रहा है। जिसे ईआरसीपी में शामिल कर लिया गया है। इसका नाम राम जल सेतु योजना रखा गया है। जिससे कनवास तहसील के शेष रहे क्षेत्र को पानी लिफ्ट करेंगे। इसकी डीपीआर बन रही है। इससे आलनिया, मंडाना, लाडपुरा क्षेत्र को भी लाभ होगा। वहीं इस क्षेत्र में उद्योग और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके अलावा चौमा में 132 केवी जीएसएस प्रस्तावित है। जिसकी जमीन आवंटन हो चुकी है। क्षेत्र में जल्दी ही पानी और बिजली जैसी आधारभूत आवश्यकताऐं पूरी होंगी।
इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान कृष्णा शर्मा, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनराज मीणा, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर सैनी, मंडल महामंत्री मनोज तिवारी, सरपंच उछमा मीणा, मेला संयोजक भीमराज मीणा, मंडल प्रतिनिधि हेमराज मीणा, युधिष्ठिर खटाना समेत कईं लोग मौजूद रहे।
निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश
मंत्री नागर में कोटसुआ चंद्रावला पुल के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने एजेंसी को निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश दिए। वहीं गुणवत्ता का ध्यान रखने की भी बात कही। इस दौरान चंद्रावला के मंदिर पर चल रही श्रीराम कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर श्री नागर ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं जाएगी। महादेव के आशीर्वाद से क्षेत्र में धन धान्य के भंडार सदैव भरे रहेंगे। इस दौरान कथा वाचक ऋषिराज शास्त्री के द्वारा कथा वाचन किया गया।