भारतीय योग संस्थान ने योग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया बसंतोत्सव

0
15

कोटा। भारतीय योग संस्थान, जिला कोटा दक्षिण द्वारा बसंत उत्सव बड़े ही उल्लास और आध्यात्मिक चेतना के साथ सनाढ्य भवन, महावीर नगर प्रथम में मनाया गया। इस आयोजन में 45 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया और योग साधना, प्राणायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बसंतोत्सव का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम प्रकाश टंकारिया अध्यक्ष, सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति, महावीर नगर प्रथम, विशेष अतिथि अतुल शर्मा और भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शुभारंभ के पश्चात शुभांगी मटोरिया ने माँ सरस्वती वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

उपस्थित साधकों और साधिकाओं ने विभिन्न योग आसन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास कर मानसिक और शारीरिक शुद्धता का अनुभव किया। इस दौरान संगीता झांब ने मधुर योग गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद अशोक गौतम ने भक्तिमय भजन सुनाकर समारोह को भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश टंकारिया और विशेष अतिथि अतुल शर्मा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया तथा संस्थान की ओर से साहित्य भेंट किया गया। दोनों अतिथियों ने योग से जुड़ने और इसके प्रचार-प्रसार में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कोटा संभाग के अध्यक्ष राजेश चत्तर ने संस्थान के केंद्र प्रमुखों की भूमिका और योग साधना के महत्व पर विचार व्यक्त किए।