नई दिल्ली स्टेशन हादसे के बाद कोटा में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेसुब अलर्ट

0
6

कोटा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद कोटा रेल मंडल भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिससे कि महाकुंभ प्रयागराज के लिए कोटा से जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि महाकुंभ में यात्रीभार को कम करने के लिए कोटा व सोगरिया से प्रयागराज के लिए तीन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है। साथ ही कोटा सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की डयूटी लगायी गई हैं। जिसमें प्रमुख रूप से चेकिंग एवं आरपीएफ स्टाफ शामिल है। रेल सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे अनियमित संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे है। ट्रेनों एवं स्टेशनों पर गस्त, मार्च पास्ट, बैग चेकिंग, विष्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन की विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है।

वहीं यात्रियों की सुरक्षा हेतु कोच के पायदान पर बैठकर यात्रा करने वालो को समझाइश दी जा रही है। मंडल के स्टेशनों पर लगे कुल 135 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भीड़ पर एवं संदिग्ध लोगो पर नज़र रखी जा रही है। सभी यात्रियों को सलाह दी जा रही है वे केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें और किसी भी असत्यापित रिपोर्ट और भ्रामक जानकारी से बचें।