जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ

0
21

स्काउट गाइड्स ने रैली के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

कोटा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड कोटा जिले की ओर से पांच दिवसीय जिला प्रतियोगिता रैली का शुक्रवार को दशहरा मैदान में कलर पार्टी द्वारा झंडारोहण के साथ विधिवत् शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन थे। अध्यक्षता स्काउट गाइड जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने की।

विशिष्ट अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर, सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मनोज मीणा, शिवशक्ति अस्पताल के निदेशक डॉ. मनोज नागर थे। अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी दी। मंचासीन अतिथियों के साथ फतेहचंद बागला, अरुण भार्गव आरके शर्मा ने रैली पुस्तिका कर्तव्य पथ का विमोचन किया।

स्वागत उद्बोधन यज्ञदत्त हाडा एवं धन्यवाद प्रकाश जायसवाल ने दिया। सायंकॉल को कैंप फायर का आयोजन राज्य प्रधान सुमन श्रृंगी के सानिध्य में हुआ। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत नाटक, गीत संगीत प्रस्तुत किए गए। पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ का संकल्प भी दिलाया गया।

राकेश जैन ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। आपातकाल के दौरान सीमित संसाधनों में भी जीवन यापन की सीख मिलती है।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली में शुक्रवार को ग्रुप स्तर पर बीपी सिक्स प्रतियोगिता, शिविर कला प्रतियोगिता, मार्च पास्ट प्रतियोगिता, व्यायाम प्रदर्शन प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता, कलर पार्टी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्राथमिक सहायता, कैंप क्राफ्ट शिविर कला, पेट्रोल पायनियरिंग, टेंट पिचिंग स्टीमेशन, पेट्रोल इन काउंसिल प्रतियोगिता, स्किल ओ रामा, पारंपरिक पहनावे में एथेनिक फैशन शो, कैंप फायर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस रैली के माध्यम से स्काउट गाइड का शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास होगा। जिसके लिए राष्ट्रीयता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रैली में बालक बालिकाओं को विश्वबंधुत्व, परस्पर प्रेम, सहयोग, टीम भावना एवं राष्ट्रीय भावात्मक एकता के खुले पाठ पढ़ने एवं अभ्यास के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा तथा सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने बताया कि रैली का समापन 17 फरवरी को होगा। इस प्रतियोगिता रैली में कोटा जिले के विभिन्न स्थानीय संघ कोटा दक्षिण, कोटा, रामगंजमंडी, कनवास, सांगोद, सुल्तानपुर, इटावा से लगभग 1 हजार स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। रैली की थीम “स्वच्छ राजस्थान सुंदर राजस्थान” रखी गई है। जहां रैली संभागी प्रत्येक स्काउट गाइड उक्त थीम की निहित भावना को प्रधानता देते हुए उच्च स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान जिला उपप्रधान विजय महेश्वरी, यज्ञदत्त हाडा, जिला सचिव रामबिलास रखवाला, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गोपाल मिश्रा, सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा, सीओ गाइड प्रीति कुमारी, समाजसेवी अरुण भार्गव, जेस्मिन मेवाड़ा, सतीश बागला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

निर्णायक के रुप में रूपचंद, इंद्रराज दाधीच, दयाल सिंह, जसराज, योगेंद्र भारद्वाज, राज सिंह, नरेश चित्तौड़ा, श्याम मीणा, सोनिया सक्सेना, प्रदीप मीणा, सुरेंद्र चौधरी, जसपाल सिंह, लोकेश सैनी, श्याम गुप्ता, मनराज गुर्जर, प्रिया गोचर, लक्ष्मी, हेमलता, हिमांशी कोरपाल, गिरीशा, आदि उपस्थित रहे।