कोटा। शहर में कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) और वन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। विभाग की टीमों ने दो जगहों पर करोड़ों रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। एक जगह पूर्व पार्षद ने जमीन पर कब्जा कर मकान और फार्म हाउस बना लिए थे। वहीं दूसरी जगह हिस्ट्रीशीटर ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था।
कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कुमार कोठारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। ऐसे में मंगलवार सुबह 28 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। उद्योग नगर थाने के खेकड़ा इलाके में पूर्व पार्षद संतोष अग्रवाल ने बडे़ स्तर पर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान और फार्म हाउस बना रखा था।
अतिक्रमण हटाने के लिए केडीए के तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा और हिम्मत सिंह मौजूद रहे। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 200 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। जिसमें 2 डीएसपी, करीब 8 थानों के सीआई मौजूद रहे।
दूसरी तरफ आर के पुरम थाना इलाके में ग्राम दौलतगंज और कबीर आश्रम के पास हिस्ट्रीशीटर शिवा बटला उर्फ शिवराज ने वन क्षेत्र की भूमि पर अवैध तरिके से अतिक्रमण कर रखा था। इस जमीन पर अवैध रूप से मकान भी बना लिए थे। कोटा पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के अलावा, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, आरएसी द्वितीय बटालियन और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही। शिवा बटला के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानो में 18 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसमें हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और अपहरण के प्रकरण शामिल हैं। वहीं बदमाश अमित उर्फ भाया के खिलाफ एनडीपीएस सहित अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।