नई दिल्ली। अगर आपको बजट प्राइस पर दमदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना है तो Realme NARZO 70 Turbo पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को कंपनी सेगमेंट के सबसे तेज AI प्रोसेसर के साथ लेकर आई है और इसमें सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग चैंबर देने का दावा किया गया है। इस डिवाइस में दमदार फीचर्स और प्रीमियम फिनिश वाली बिल्ड-क्वॉलिटी दी गई है।
NARZO 70 Turbo को कंपनी गेमिंग किलर डिवाइस के तौर पर लेकर आई थी और इसमें 6050 वर्गमिमी का कूलिंग चैंबर दिया गया है, जिससे फोन लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान गर्म ना हो। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
खास ऑफर्स
Realme स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 16,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके चलते इसकी कीमत 14,998 रुपये रह जाएगी। इस फोन पर कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए रियलमी डिवाइस खरीदते हैं तो उन्हें अधिकतम 15,850 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह डिवाइस ग्रे, ग्रीन और यलो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशंस
रियलमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।