JEE Main Paper Analysis: मैथ्स तो लेंदी था ही, फिजिक्स केमिस्ट्री ने भी चुनौती दी

0
8

कोटा। JEE Main 2025 Paper Analysis: जेईई मेन के पेपर में मंगलवार को अप्रत्याशित रूप से पिछले 3-4 साल का सबसे टफ पेपर आया। इसमें मैथ्स तो लेंदी थी ही, फिजिक्स, केमिस्ट्री ने भी खूब चुनौती दी। पेपर टफ होने के कारण 160 नंबर के आसपास 99 पैरेंटल के आसार है।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर ओर सीईओ नितिन विजय ने बताया कि जेईई मेन जनवरी 28 शिफ्ट 1 में मैथ्स सेक्शन टफ, फिजिक्स-केमिस्ट्री लेंदी रही। पेपर पिछले दिन (24 जनवरी) के पेपर और पिछले साल (2024) के पेपर, दोनों की तुलना में कठिन था। हमेशा सरल रहने वाला केमिस्ट्री सेक्शन का डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट से टफ रहा।

इसमें इनऑर्गेनिक ज्यादा पूछी गई लेकिन सबसे टफ भी यही रही। फिजिकल केमिस्ट्री में भी एडवांस लेवल के कुछ सवाल देखे गए। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री सबसे कम पूछे गई। हालांकि यह नहीं कह सकते कि डूएबल सवाल नहीं थे पर टफ सवाल भी काफी थे। अधिकांश थ्योरेटिकल सवाल सीधे एनसीईआरटी पर आधारित थे और करीब-करीब सभी चैप्टर कवर किए गए थे।

मैथ्स सेक्शन डूएबल था लेकिन केमिस्ट्री और फिजिक्स से शुरुआत करने वाले स्टूडेंट्स उनमें ही अधिक समय लग जाने से, मैथ्स तक कम ही पहुंच पाए। डिफिकल्टी लेवल की बात करें तो मैथ्स भी कुछ लेंदी थी। वेक्टर से 3 सवाल, कोनिक्स से 2 सवाल आए।

फिजिक्स सेक्शन अब तक इजी या मॉडरेट रहता आया है लेकिन मंगलवार को अधिकांश स्टूडेंट्स ने इसे लेंदी और टफ बताया। फिजिक्स में डूएबल सवाल भी थे लेकिन ज्यादातर सवाल कॉन्सेप्चुअल और एडवांस लेवल के थे। रोटेशन से 3, मॉर्डन फिजिक्स और करंट इलेक्ट्रिसिटी, मॉर्डन फिजिक्स से 2-2 सवाल थे।

अधिकांश सवाल कक्षा 12वीं से थे जबकि कक्षा 11 के बहुत कम सवाल पूछे गए थे। इस पाली में ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म, मैकेनिक्स, वेव्स और थर्मोडायनामिक्स से अधिक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, इंडक्शन (ईएमआई) और मैग्नेटिज्म जैसे चैप्टर्स से अपेक्षाकृत कम सवाल थे।

बीई/बीटेक के लिए बुधवार को भी जेईई मेन 2025 एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जबकि 30 जनवरी को बीआर्क/बीप्लानिंग के लिए पेपर 2 का आयोजन एक शिफ्ट में किया जाएगा।