नई दिल्ली। JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 22 जनवरी से संयुक्त प्रवेश परीक्षा – मुख्य सत्र 1 शुरू करेगी। प्रवेश परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, को पेपर-1 के लिए आयोजित की जाएगी और पेपर 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। कल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे दिशा-निर्देशों को पढ़ लें, जिनका उन्हें परीक्षा के दिन पालन करना होगा।
JEE Main Admit Card Download
परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। एनटीए ने 22, 23 और 24 जनवरी की जेईई मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को कुछ दस्तावेज भी साथ लेकर जाने होंगे।
इन दस्तावेजों को साथ ले जाएं
- परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लाने होंगे, क्योंकि इन दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दस्तावेज इस प्रकार हैं:
- जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड की मुद्रित प्रति, साथ ही एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया स्व-घोषणा पत्र (अंडरटेकिंग) (ए4 आकार के कागज पर स्पष्ट प्रिंटआउट) विधिवत भरा हुआ।
- परीक्षा के दौरान केंद्र पर उपस्थिति पत्रक में विशिष्ट स्थान पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट आकार का फोटो। यह वही फोटो होना चाहिए, जो आपने ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड किया है।
- अधिकृत फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक – स्कूल पहचान पत्र, कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो सहित)/फोटो सहित ईआधार/फोटो सहित राशन कार्ड/फोटो सहित कक्षा 12वीं बोर्ड प्रवेश पत्र/फोटो सहित बैंक पासबुक। ये सभी दस्तावेज मूल, वैध और समाप्त न हुए होने चाहिए।
- यदि PwD/PwBD श्रेणी के अंतर्गत छूट का दावा किया जाता है, तो उम्मीदवारों को प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी PwD/PwBD प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
JEE Main Exam Guidelines
- अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
- परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों को तुरंत अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी किसी कारणवश (यातायात जाम, ट्रेन/बस में देरी आदि) समय पर रिपोर्ट नहीं करते हैं, तो वे परीक्षा कक्ष में घोषित किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों से चूक सकते हैं।
- उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रवेश के लिए एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड और प्रिंट किया गया जेईई मेन एडमिट कार्ड दिखाना होगा। एनटीए के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए अधिकृत हैं और पहचान प्रमाण-पत्रों को सत्यापित करने और पुष्टि करने के लिए कदम उठा सकते हैं।
- जिन अभ्यर्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र और अधिकृत फोटो पहचान पत्र नहीं होंगे, उन्हें केंद्र अधीक्षक द्वारा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रत्येक उम्मीदवार को रोल नंबर दर्शाने वाली सीट आवंटित की जाएगी। उम्मीदवारों को केवल अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी सीट बदलने की कोशिश करता है और आवंटित सीट पर नहीं बैठता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। एनटीए ने कहा कि इस संबंध में कोई दलील स्वीकार नहीं की जाएगी।
- परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्नपत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए चुने गए विषय के अनुसार हो। यदि प्रश्नपत्र का विषय उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से अलग है, तो उसे संबंधित निरीक्षक के ध्यान में लाया जाना चाहिए।
- परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपातस्थिति या अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी कक्ष में केन्द्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का पहला पेपर इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) के लिए है और दूसरा पेपर आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग (बीआर्क/बीप्लानिंग) पाठ्यक्रमों के लिए है। पेपर 1 के लिए परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी, तथा पेपर 2 के लिए परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।