कावासाकी की नई KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
7

नई दिल्ली। kawasaki klx230 bike launched: जापानी बाइक निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। यह बाइक Rs. 3.30 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। KLX 230 ब्रांड की सबसे छोटी रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है। आइए इस बाइक की खासियतें जानते हैं।

डिजाइन और लुक
कावासाकी KLX 230 (Kawasaki KLX 230) एक स्लीक और मजबूत डिजाइन के साथ आती है। इसकी स्टाइलिंग में आपको हेक्सागोनल हेडलाइट और उसके चारों ओर प्लास्टिक काउल देखने को मिलेगा। इसमें लंबा फ्रंट फेंडर है, जो इसे ऑफ-रोडर बनाता है। इसमें स्लिम सीट और ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट हैं। इसके अलावा डिजिटल LCD डिस्प्ले और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और प्रदर्शन
कावासाकी KLX 230 (Kawasaki KLX 230) में 233cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है, जो 18.1bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। लंबी-यात्रा के लिए फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक इसे बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान करते हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम
कावासाकी KLX 230 में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम है, जिसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है। इसके 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स पर रोड-बायस्ड टायर्स लगाए गए हैं, जो ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के लिए उपयुक्त हैं।

कीमत और मुकाबला
Kawasaki KLX 230 की कीमत 3.30 लाख रुपये है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में रखती है। यह बाइक भारतीय बाजार में Hero Xpulse 200 4V को टक्कर देती है, जिसकी कीमत KLX 230 से आधी है। इसकी तुलना में Hero Xpulse का डकार (Dakar) एडिशन और एडवांस फीचर्स के साथ एक किफायती विकल्प है।