कोटा। मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक विजय का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ रिसर्च द्वारा आयोजित रिसर्च प्रोजेक्ट “इनसीडेसं ओफ हाइपरटेंशन इन कोटा कोचिंग स्टूडेंट” विषय पर एसटीएस (शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप) फैलोशिप प्रोग्राम के तहत द इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने चयन किया है।
मेडिकल कॉलेज कोटा की रिसर्च रिव्यू बोर्ड की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी शारदा के निर्देशन में पलक विजय ने प्रस्ताव भेजा था। इसके तहत लगभग 400 बच्चों के ऊपर रिसर्च करके एक विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करनी है। इसके आधार पर मंत्रालय अपनी नीतियों का निर्धारण करता है।
इस फेलोशिप प्रोग्राम में चयन करने की एक कठिन प्रक्रिया है और चयन होने के उपरांत विभिन्न चरण पूरे करने होते हैं और उसके बाद रिपोर्ट को सरकारी दस्तावेज माना जाता है। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट को सरकारी स्कॉलरशिप भी प्राप्त होती है।
ज्ञातव्य है कि पलक विजय के पिता राजकुमार विजय टैक्स एडवोकेट और माता सरोज विजय गृहणी है। पलक विजय ने वर्ष 2020 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में राजस्थान में प्रथम और पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।