कैमरे में कैद हुई TVS की 300cc एडवेंचर मोटरसाइकिल, देखिए फीचर्स

0
13

नई दिल्ली। TVS ने अपनी अपकमिंग 300cc एडवेंचर मोटरसाइकिल की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस मोटरसाइकिल की डिटेल लॉन्च से पहले सामने नहीं आ जाए इसके लिए इसे कपड़े में लपेटा गया था।

हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अपकमिंग ADV को TVS अपाचे RTX 300 कहा जाएगा। इसके स्टॉप किए गए फोटोज से पता चलता है कि TVS ADV सीमित ऑफ-रोड क्रेडेंशियल्स के साथ एक रोड-बायस्ड एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल हो सकती है।

एडवेंचर बाइक एक्सपेक्टेड फीचर्स
स्पॉट किए गए फोटोज को ध्यान से देखा जाए तो बाइक एलॉय व्हील्स पर दौड़ रही है। इसमें 19/17-इंच व्हील्स कॉम्बिनेशन जैसी दिखती है। कहा जाता है कि TVS एक ऑप्शन के तौर पर 21/17-इंच स्पोक व्हील्स के साथ एक ऑफ-रोड कैपेबल वर्जन भी पेश कर सकता है। वह वैरिएंट बाद में आएगा। बाइक में बड़ी सेमी-फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन, बड़ा फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीटों के साथ एक स्लीक टेल सेक्शन के साथ उचित ADV स्टाइल है। इसकी ADV स्टाइलिंग को बढ़ाने के लिए इसमें एक बीक फेंडर भी है।

मोटरसाइकिल में ट्रेलिस फ्रेम के साथ एक सब-फ्रेम अलग से दिया है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया है। टेस्ट म्यूल को 19/17-इंच के एलॉय व्हील्स पर चलते हुए देखा गया था, लेकिन TVS 21-इंच के फ्रंट टायर और स्पोक व्हील्स के साथ एक ऑफ-रोड वर्जन भी पेश कर सकता है।

अपकमिंग TVS एडवेंचर बाइक में 300cc का मोटर मिलने की उम्मीद है। यह नया 299cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड RTX D4 मोटर होने की संभावना है, जिसे कंपनी ने हाल ही में TVS मोटोसोल में पेश किया गया था। इंजन 9,000rpm पर 35bhp और 7,000rpm पर 28.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम के साथ आता है। इसलिए, उम्मीद कर सकते हैं कि मोटरसाइकिल में कई राइड मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।

इस मोटरसाइकिल के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और शायद एडजस्टेबल सस्पेंशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। TVS 300cc एडवेंचर मोटरसाइकिल का डेपलपमेंट और टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है। रोड-बायस्ड वर्जन मिड 2025 में सेल्स के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। TVS एडवेंचर मोटरसाइकिल अपकमिंग हीरो एक्सपल्स 210 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बीच की कमी को पूरा करेगी।