BSE का मार्केट कैप पहली बार 150 लाख करोड़ पार, कमाई 44.65 लाख करोड़

0
916

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कुल मार्केट कैप शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। बैंक, ऑटो, आईटी और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी से शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 150.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इस साल 44.65 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
– साल 2017 में अभी तक बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 44.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। यानी इस साल निवेशकों ने मार्केट से 44.65 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है।
– 30 दिसंबर 2016 को बीएसई मार्केट कैप 106.23 लाख करोड़ रुपए था।
– इस साल बाजार में तेजी से बीएसई के मार्केट कैप में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

29 स्टॉक्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से ज्यादा
– फिलहाल, बीएसई पर लिस्टेड 29 स्टॉक्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
– मार्केट में जारी मौजूदा तेजी से सेंसेक्स में अब तक 27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। सेंसेक्स में उछाल से इस लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, वेदांता, भारत पेट्रोलिमय कॉरपोरेशन (बीपीसीएल), एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस शामिल हुआ है।

मार्केट कैप गेन में इन कंपनियों का एक चौथाई योगदान
– इस साल बीएसई के मार्केट कैप बढ़ोतरी में इन कंपनियों का एक चौथाई योगदान है। 
– इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और वेदांता शामिल हैं। यानी कुल मार्केट कैप में इन कंपनियों का योगदान 10.54 लाख करोड़ रुपए रहा।