अन्नकूट महोत्सव में सजेगी आज श्रीनाथ जी की मनोरम झांकी, लगेगा 56 भोग

0
7

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा का दिवाली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव रविवार को शाम 6 बजे से सीएडी सर्किल स्थित अंबेडकर भवन पर आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के दौरान सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें भामाशाह एवं अग्र प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान श्रीनाथजी की मनोरम झांकी सजाई जाएगी। वहीं 56 तरकारी और मिष्ठान्नों का भोग लगेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भजन संध्या और महारास के आयोजन भी किए जाएंगे। समारोह के लिए अग्रवाल समाज के विभिन्न घटकों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान महाराज श्री अग्रसेन शिक्षण ट्रस्ट की ओर से चार विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए सहयोग राशि का चेक भेंट किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल होंगे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत मोरारका करेंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा दक्षिण नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, अग्रवाल संगठन के राजस्थान प्रभारी पवन अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, संभाग अध्यक्ष रामविलास जैन, प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल, जिला सम्मेलन बूंदी के चेयरमैन कोमल जिंदल, सुनील जैन होंगे।

रामविलास जैन ने बताया कि अन्नकूट के दौरान संभागीय बैठक भी आयोजित की जाएगी। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता एपीएल का पोस्टर विमोचन भी होगा। कार्यक्रम के लिए एक दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया गया है। जिनमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद गर्ग, पूनम गोयल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंग लाल, महिला जिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल, जिला महामंत्री रीना मित्तल, मेहा अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, महेश अग्रवाल, गायत्री मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश जैन, युवा जिला महामंत्री गौरव गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला सदस्य अरविंद गोयल, रीटा अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रानी बंसल, राधेश्याम मंगल, रमेश गुप्ता हाडोती, अनिल अग्रवाल चूने वाले, राजेंद्र गोयल को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।