रोड पर डंपर से अवैध वसूली, पैसे न देने पर चालक को पीटा, आग लगाने की धमकी दी

0
101

चालक की शिकायत पर नान्ता थाने में हुआ मामला दर्ज आरोपी फरार

कोटा। नांता थाना क्षेत्र में बूंदी रोड पर मिट्टी का परिवहन कर रहे डंपर चालक से अवैध वसूली और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। डंपर चालक गिरिराज खटीक ने नांता थाने में लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अमृतम कॉरपोरेशन फर्म के लिए बूंदी रोड स्थित नांता नर्सरी के सामने वाले रोड से वेदांत कॉलेज के लिए मिट्टी भरने जा रहा था। तभी पीछे से तीन कारों में सवार कुश मित्तल, अंकित मित्तल, सिद्धार्थ जैन समेत अन्य लोग आए। उन्होंने रोड पर गाड़ियां चलाने के बदले पैसे की मांग की।

दर्ज रिपोर्ट में गिरिराज खटीक ने बताया कि पैसे नहीं देने पर गिरेबान पकड़कर डंपर से नीचे उतार लिया। उन्होंने डंडे से मारपीट करते हुए पिस्तौल निकालकर जान से मारने और जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए डंपर में आग लगाने की धमकी दी।

नांता थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 115(2), 126(2), 324, 435(2), 351(2)(3), 3(5) व धारा 3(2) एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर वृत्त अधिकारी द्वितीय कोटा शहर को जांच सौंपी गई है।

अवैध वसूली के मामले में जेल जा चुका कुश
अमृतम कारपोरेशन के मालिक सौरव खांडल ने बताया कि कुश मित्तल और उसके साथी अवैध वसूली का काम करते हैं। पूर्व में भी कुश मित्तल को भय दिखाकर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया था। कुन्हाड़ी निवासी कुश मित्तल पुलिस के नाम पर प्रति डंपर प्रति चक्कर ₹1000 वसूली करता हुआ पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि कुश मित्तल अवैध बजरी के परिवहन का काम करता है। गाड़ियों से अवैध वसूली और मिलीभगत के मामले में नांता थाने का एक कांस्टेबल भी एसपी सिटी ने जांच के उपरांत सस्पेंड किया था।

गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद से फरार चल रहे कुश मित्तल और उसके साथियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर फरियादी गिरिराज खटीक तथा कंपनी के मालिक सौरव खांडल की ओर से शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन को परिवाद देकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी अभी तक फरार है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

कुश मित्तल से 82 लाख रुपए की लेनदारी है
सौरव खांडल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि कुश मित्तल की पत्नी की ओर से उसकी कंपनी पर अनर्गल बयानबाजी करते हुए मानहानि की जा रही है। जिसमें उनके रिश्तेदारों को भी घसीटा जा रहा है। कुश मित्तल और उसके साथी स्वयं तो फरार हैं, लेकिन पत्नी को आगे करके मानहानि कारित करने का प्रयास कर रहे हैं। सौरव खांडल ने बताया कि कुश मित्तल पूर्व में उसका पार्टनर रह चुका है। जिससे 82 लाख रुपए की लेनदारी है।

इसके अलावा उसने फर्जी बिलों से भी रकम वसूली है। इसके दस्तावेज भी वे लोग चोरी करके ले गए। अब इस रकम को डूबोने के लिए इस प्रकार की घटनाएं कर रहे हैं। पैसे की मांग करने पर आत्महत्या तक की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुश मित्तल पर रामपुरा थाने में ड्यूटी कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के मामले में भी मामला दर्ज हुआ था। जिसमें निचली अदालत से सजा हो चुकी है।