वैश्य समाज के विभिन्न घटकों को संगठित कर कुरीतियों को त्यागने का होगा प्रयास

0
86

पर्यावरण फ्रेंडली होगा वैश्य समाज का अन्नकूट महोत्सव व महासंगम

कोटा। अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंट में 16 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर समाज की विभिन्न समितियां घर-घर पहुंच कर अन्नकूट में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम और पूरी रूपरेखा को बता रही है, साथ ही कुरीतियों को त्यागने का संकल्प करा रही है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज की एक टीम सोमवार को माथुर वैश्य समाज के अन्नकूट में पहुंची और उन्हें वैश्य समाज के अन्नकूट के लिए आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश विजय व मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि समाज की सभी घटक मिलकर कार्य करेंगे तो वृहद रूप से समाज का विकास होगा साथ ही कुरीतियों कों त्यागने में मदद मिल सकेगी। दिनेश विजय ने कहा कि इस बार वैश्य समाज का अन्नकूट पर्यावरण फ्रेंडली होगा।

जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश चुने वाले के अनुसार इस बार का अन्नकूट में कई नवाचार देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि परत्यागता और विधवा बहन बेटियों को लेकर एक कार्ययोजना बनाई जाएगी जिसमें इनकी हर संभव मदद होगी और एक परिचय सम्मेलन आयोजित किए जाने पर भी विचार चल रहा है।

जिला समन्वयक मुकेश विजय व कोटा संभाग प्रभारी आर के राजवंशी ने बताया कि इस बार प्रयास होगा की समाज की शादियों में व्यंजन सीमित हो साथ ही भोजन व्यर्थ नहीं जाए इसका प्रयास होगा। ‘इतना लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली’ में अभियान को गति दी जाएगी।

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस बार समाज प्री वेडिंग को बंद करने का पूरा प्रयास कर रहा है। साथ ही युवाओं को संस्कृति और धर्म से जोड़ने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर सहालकार एके गुप्ता और रजनी गुप्ता का भी सहयोग रहा साथ ही महिला अध्यक्ष निधि गुप्ता और अंजना गुप्ता ने अन्नकूट को लेकर जनजागृति अभियान चलाया।