इटेलियन फिल्म कलाकार हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की सेविनियर देख अभिभूत हुए

0
51

होटल फेडरेशन एवं पर्यटन विभाग ने ‘सफेद’ फिल्म की शूटिंग के कलाकारों का स्वागत किया

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया की तीन भाषा में बन रही फिल्म “बियांका” (सफेद) की शूटिंग के लिए इटली से आयी निर्देशक स्टेफानिया सिमोनी अभिनेत्री एलेओनोरा कासौली प्रोडक्शन हैड व अभिनेता कपिल सिद्धार्थ, सहायक निर्देशक पॉओला बेलिनी का सोमवार को पर्यटन विभाग के कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया।

इटेलियन कलाकारों को कोटा की कचोरी खिलाई गई, जिसकी उन्होंने खूब तारीफ की। माहेश्वरी ने बताया कि होटल फेडरेशन द्वारा गत दिनों बनाई गई हाड़ौती की सेविनियर को देखकर इटली से आए कलाकार अभीभूत हुए और उन्होंने इन पर्यटन स्थलों के अवलोकन व भ्रमण की इच्छा जाहिर की, जिसकी व्यवस्था फेडरेशन द्वारा करवाई गई।

साथ उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि हाड़ौती के पर्यटन स्थल अपने आप में बेहतरीन प्राकृतिक ऐतिहासिक एडवेंचर और मनोहर छटा से परिपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती में फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें यहां के प्रशासन कोटा विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा भी भरपूर सहयोग मिला है।

इस अवसर पर प्रोडक्शन हेड एवं अभिनेता कपिल सिद्धार्थ ने कहा कि हमें सफेद फिल्म की शूटिंग के दौरान कोटा की प्राइवेट प्रॉपर्टी होटल रिसोर्ट का भी भरपूर सहयोग मिला है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी हमने भरपूर अवसर दिया है।

उन्होंने कहा कि कोटा मे 30-31 जनवरी 2025 को चंबल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 90 से अधिक देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसे और भव्यता प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही आने वाले समय में देसी-विदेशी फिल्मों की शूटिंग हाड़ौती के पर्यटक स्थलों पर करवाई जाएगी, जिससे पर्यटन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हाड़ौती को देश- विदेश के पर्यटन मानचित्र पर लाया जा सकेगा।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 6 माह से हाड़ौती के पर्यटन को लेकर जिस तरह के कार्य हुए हैं, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं वर्तमान में दशहरे मेले में भारी मात्रा में देशी -विदेशी पर्यटकों ने मेले के भ्रमण साथ-साथ कोटा के पर्यटक स्थलों का भी अवलोकन किया है।

इस दिशा में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए आने वाले समय में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन कोटा में ट्यूर ऑपरेटर व अन्य एजेंसी के साथ मिलकर कोटा में हाड़ौती की टूयूर आइटनरी प्लान की जाएगी। जिसके तहत पूरी हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।

इस दौरान कोटा के ट्यूर ऑपरेटर संचालक संदीप कोठारी ने कहा कि हमारे द्वारा हाड़ौती भ्रमण को लेकर पिछले माह में भारी संख्या मे पर्यटक एवं इंनक्वारी आई है, जिसमें ठहरने से लेकर सभी आतिथ्य सत्कार की सुविधाएं हमारे द्वारा करवाई जा रही है।

इसी दिशा में हम पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन के साथ इसी कार्य योजना बना रहे हैं ताकि आने वाले पर्यटकों को और बेहतरीन व्यवस्थाएं और सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके।