जस्सू खां मांगणियार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, भारतीय कला संस्थान करेगा महारास
कोटा। Kota dussehra 2024: 131वें राष्ट्रीय मेला दशहरा- 2024 का समापन सोमवार शाम 7 बजे विजयश्री रंगमंच पर किया जाएगा। दशहरा मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।
वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति धारीवाल, प्रताप सिंह सिंघवी, संदीप शर्मा तथा कल्पना देवी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि बिरला मेला समापन की औपचारिक उद्घोषणा के बाद ध्वज अवतरण करेंगे।
इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें जस्सू का मांगणियार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। जस्सू खां के साथी कलाकार परंपरागत वाद्ययंत्र भपंग, खड़ताल, शहनाई आदि के साथ प्रस्तुतियां देंगे।
वहीं भारतीय कला संस्थान डीग भरतपुर के कलाकारों के द्वारा महारास का आयोजन किया जाएगा। भरतपुर की टीम कृष्ण रास, फूल हाेली, मयूर नृत्य पेश करेगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों, संवेदकों, दुकान, स्टॉल, झूला संचालकों का सम्मान भी किया जाएगा।