Gold Silver: सोने- चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आईं, जानिए आज के भाव

0
7

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण गुरुवार को दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं। राहत की बात यह रही कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपए घटकर 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

पिछले साल अक्टूबर 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 61,200 रुपए थी, जो 24 अक्टूबर 2024 की सुबह बाजार खुलने पर बिना जीएसटी लगे सोने का भाव सोना 78,000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 97 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक पर कारोबार कर रही है

अंबिका ज्वेलर्स के पराग जैन बताते हैं सोने के हल्के वजन के गहनों की मांग रहने की उम्मीद इस दिवाली पर है। हल्के वजन के गहनों अथवा सोने और चांदी के सिक्कों के दाम उस दिन के सोने और चांदी के दाम के अनुसार ही तय किए जाते हैं। धनतेरस और दिवाली पर इस साल सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल सोना 33 प्रतिशत तक महंगा हो चुका है।

वे बताते हैं कि देखा जाए तो सोने का भाव पिछले साल की तुलना में 16 हजार रुपये से अधिक बढ़ गया है। पिछले साल यही सोना 61 से 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर उपलब्ध था, जो आज गुरुवार को 78 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर है। पांच दिनों के दिवाली पर्व की खरीदारी धनतेरस से शुरू होगी, हम कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार आभूषणों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ेगी।