कोटा। रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से भरतपुर होकर गाड़ी सं 05273/05273 दरभंगा-दौराई-दरभंगा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस स्पेशल गाड़ी में 10 स्लीपर, 06 साधारण श्रेणी कोच एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई(अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 26.10.24 एवं 02.11.24 को (02 ट्रिप) दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को 22.30 बजे दौराई (अजमेर) पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05274 दौराई(अजमेर)-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27.10.24 एवं 03.11.24 को (02 ट्रिप) दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दरभंगा-दौराई के मध्य बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूँ, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।