Stock Market: सेंसेक्स 545 अंक उछलकर 81777 पर खुला, निफ्टी 25 हजार के करीब

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत सोमवार को बेहद मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 545 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81777 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी ने 102 अंक उछलकर 24956 के लेवल से इस सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी है।एचडीएफसी बैंक भी 3.04 पर्सेंट की तेजी के साथ 1731 रुपये पर पहुंच गया है। एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील में भी तेजी है। जबकि, गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स थे।

विदेशी बाज़ारो का हाल
एशियाई बाजार: चीन के लोन प्राइम रेट कट की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ।जापान का निक्केई 225 मामूली रूप से गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.11% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22% बढ़ा और कोस्डैक मामूली नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,925 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों की कमजोरी है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09% बढ़कर 43,275.91 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 23.20 अंक या 0.40% बढ़कर 5,864.67 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63% ऊपर 18,489.55 पर बंद हुआ।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजें
अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, 360 ONE WAM, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सिटी यूनियन बैंक, सायंट डीएलएम, ग्राविटा इंडिया, HFCL, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, NELCO, रूट मोबाइल, सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज और सुप्रीम पेट्रोकेम आज यानी 21 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के कमाई की जानकारी देंगे।