नई दिल्ली। Stock Market Closed : इस सप्ताह करीब 120 कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे। निवेशकों को अच्छे तिमाही नतीजे की उम्मीद है। जिसका असर आज मार्केट में भी देखने को मिला है। बीएसई और निफ्टी50 बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 591.69 अंक या फिर 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,973.05 पर बंद हुए हैं। निफ्टी50 आज 163.70 अंक की तेजी के साथ 25,127.95 पर बंद हुआ है।
बीएसई में टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ मारुती और टाटा स्टील के शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सुबह 9:15 बजे अच्छे ग्लोबल संकेतों की बदौलत घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत भी अच्छी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़त के साथ 81576 के लेवल पर खुला तो वहीं, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 ने 59 अंक ऊपर 25023 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।