iPhone 15 Plus स्मार्टफोन अब 19 हजार रुपये सस्ता, जानिए ऑफर्स और कीमत

0
15

नई दिल्ली। नए iPhone 16 सीरीज स्मार्टफोन बस कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाले हैं, लेकिन अगर आप इंतजार नहीं करना चाहते, तो आपके लिए एक धांसू डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 15 Plus इस समय सीधे 19,601 रुपये सस्ता मिल रहा है। और अच्छी बात यह है कि इतना बड़ा डिस्काउंट लेने के लिए आपको न किसी बैंक कार्ड की जरूरत है और न ही किसी पुराने फोन को एक्सचेंज कराने की। चलिए डिटेल में बताते हैं बड़े डिस्प्ले वाले आईफोन पर मिल रही इस धांसू डील के बारे में सबकुछ…

फ्लैट डिस्काउंट
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Plus का 128GB वेरिएंट इस समय मात्र 69,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन इस कीमत में फोन का केवल येलो कलर वेरिएंट ही मिल रहा है। बाकी के अन्य कलर वेरिएंट (ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक) फ्लिपकार्ट पर 72,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड हैं।

यानी अगर आप येलो कलर वाला iPhone 15 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदते हैं तो इस पर सीधे 19,601 रुपये का फायदा हो जाएगा। बता दें कि फोन की ओरिजनल कीमत 89,600 रुपये है यानी फ्लिपकार्ट पर फोन बिना किसी बैंक ऑफर के या एक्सचेंज बोनस के सीध 19,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।

फोन पर 53,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। साथ में ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं लेकिन अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ नहीं भी ले पाते हैं, तो भी 19,601 रुपये का डिस्काउंट बुरा नहीं है।

बेसिक स्पेसिफिकेशन: यह दिखने में हूबहू iPhone 15 जैसा ही है लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। iPhone 15 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन में सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले पैनल मिलता है। प्लस मॉडल में 2796×1290 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन में डायनामिक आइलैंड, एचडीआर डिस्प्ले, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा सेटअप: फोन का वजन लगभग 201 ग्राम है। फोन वॉटरप्रूफ है और IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह ऐप्पल के A16 बायोनिक चिप से लैस है। फोन में एडवांस्ड डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। कैमरा 4K वीडियो शूट करने में सक्षम है। इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए फोन में डोल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए यह टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।