स्नेह मिलन समारोह: किराड समाज अन्न उपजाकर कर रहा है देश की सेवा

0
111

कोटा। श्री कल्याणराय जी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति कोटा का स्नेह मिलन समारोह सीवी गार्डन स्थित नाना देवी मन्दिर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुआलाल मेहता थे। अध्यक्षता शाहाबाद प्रधान कांतिबाई किराड़ ने की।

वहीं विशिष्ठ अतिथि किराड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता, हाड़ौती किराड़ समाज विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष मथुरालाल मेहता तथा समिति के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता आशीष मेहता थे।

इस अवसर पर सुआलाल मेहता ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। सामाजिक क्रांति के द्वारा नए समाज का निर्माण करना होगा। कांतिबाई किराड़ ने कहा कि समाज में महिला शिक्षा के प्रति बढ़ता रुझान अच्छा है।

आशीष मेहता ने कहा कि किराड समाज अन्न उपजाकर देश की सेवा कर रहा है। गाँव ढाणी में रहने वाले नौजवान को अच्छी शिक्षा के द्वारा आगे बढाया जा सकता है। रामविलास मेहता ने कहा कि किराड़ समाज देश में अपनी पहचान बना रहा है। समाज के युवा आगे आकर नेतृत्व करें।

मथुरालाल मेहता ने कहा कि समाज के सभी घटक मिलकर आगे बढ़ें। सभी मिलकर समाज की एकता, उन्नति और विकास के कार्य करें। संचालन ओम मेहता ने किया। अध्यक्ष शिशुपाल मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

महासचिव गजेंद्र मेहता तथा कोषाध्यक्ष रमेश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात वार्षिक गोठ भी आयोजित की गई। इस दौरान सुअालाल मेहता ने समिति को 50 हजार का आर्थिक सहयोग करने पर भामाशाह सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर आलोक मेहता, धनराज मेहता, अर्चना मेहता, मनीष मेहता, जगदीश मेहता, अनिल मेहता, बनेराज मेहता, अशोक मेहता, रघुवीर मेहता, गोविंद मेहता, श्यामलाल मेहता, भगवती मेहता, सुनीता मेहता, शरणलता मेहता, रमा मेहता, नगेन्द्र बाला, मनोज मेहता, चंद्रप्रकाश मेहता, रामभरोस मेहता, अश्विनी, कन्हैयालाल, बृजमोहन मेहता समेत कईं लोग मौजूद रहे।