Stock Market: सेंसेक्स 112 अंक उछलकर 81165 पर, निफ्टी 24800 के पार खुला

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। इस सप्ताह के आज आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 112 अंक ऊपर 81165 खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ 24845 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियन मार्केट : वॉल स्ट्रीट में रातभर बिकवाली और जापान के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 0.2% बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.32% चढ़ गया। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट : अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को टेक शेयरों में बिकवाली के कारण कमजोरी के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 177.71 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 40,712.78 पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी 500 50.21 अंक या 0.89% गिरकर 5,570.64 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 299.63 अंक या 1.67% टूटकर 17,619.35 पर बंद हुआ।

कल 81 हजार के पार बंद हुआ था सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल रुझानों के कारण गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,053.19 पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 41.30 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,811.50 पर बंद हुआ।