Stock Market: सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 80900 के पार, निफ्टी 24770 पर बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक चढ़कर 80,905.30 और एनएसई निफ्टी 71.35 अंक बढ़कर 24,770.20 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, FMCG शेयरों के नेतृत्व में धीमी गति से सुधार से बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान पर स्थिर होने में मदद मिली। छोटी कंपनियों की अगुवाई करने वाला बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.87 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं, मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़ा। सेंसेक्स में आज 80,626.38 और 80,952.83 और निफ्टी में 24,654.50 और 24,787.95 के रेंज में कारोबार हुआ।