OPPO का नया 5G फोन OPPO F27 जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
10

नई दिल्ली। OPPO F27 5G स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की लाइव तस्वीरें और इसके वेरिएंट के बारे में डिटेल भी सामने आ गई है। अब एक नई रिपोर्ट में OPPO F27 5G की भारत की कीमतों के बारे में भी डिटेल्स सामने आ गई है। OPPO F27 5G के 8GB रैम के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है।

भारत में कीमत
91mobiles रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO F27 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दूसरे वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 24,999 रुपये होगी।

इसके साथ ही फोन को एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और कोटक सहित विभिन्न बैंकों के कार्ड से खरीदने पर 1,800 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जाएगा। इस के साथ ही फोन को छह महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफलाइन स्टोर्स में OPPO F27 5G की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है और फोन 18 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस और ग्लास प्रोटेक्शन है।
  • प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज है।
  • कैमरा: फोन 50MP प्राइमरी कैमरा + 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 32MP के Sony IMX615 के फ्रंट कैमरा से लैस है।
  • बैटरी, स्टोरेज: 5000mAh बैटरी, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14।
  • अन्य: पानी और धूल से फोन को बचाने के लिए इसको IP64 रेटिंग मिली हुई है और इसमें डुअल स्पीकर हैं।