Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर कब बांधी जाएगी राखी, जानिए कौन सा मुहूर्त सही है?

0
24

नई दिल्ली। Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है। ज्योतिषियों के अनुसार भद्रा काल के दौरान भाई के हाथ में राखी बांधना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में 19 अगस्त यानी रक्षा बन्धन के दिन दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी।

राखी बांधने का मुहूर्त

  • रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से रात 09 बजकर 08 मिनट तक
  • रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक
  • रक्षा बन्धन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त – शाम 06 बजकर 56 मिनट से रात 09 बजकर 08 मिनट तक
  • रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय – प्रातः 05 बजकर 53 से दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक

रक्षा बंधन पर राखी बांधने का सबसे सही समय अपराह्न के दौरान होता है, जो दोपहर बाद का समय होता है। वहीं भद्रा काल के दौरान भाई के हाथ में राखी बांधना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में 19 अगस्त यानी रक्षा बन्धन के दिन दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी।

बन रहे हैं ये शुभ योग

  • शोभन योग – पूरे दिन
  • सर्वार्थ सिद्धि योग – प्रात: 05 बजकर 53 मिनट से सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक
  • रवि योग – प्रात: 05 बजकर 53 मिनट से सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक