Stock Market: सेंसेक्स 109 अंक सुधर कर 79 हजार के पार, निफ्टी 24184 पर खुला

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की आज बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 109.19 अंकों की बढ़त के साथ 79,065.22 पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी ने 45.40 अंकों की बढ़त के साथ 24,184.40 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

ऑटो, आईटी, एनर्जी, मेटल सेक्टर और पीएसयू बैंक में खरीदारी देखी जा रही है। बुधवार के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प , हिंडाल्को , अपोलो हॉस्पिटल्स , वेदांता , ओला इलेक्ट्रिक समेत अन्य कंपनियों के शेयर न्यूज़ फ्लो और पहली तिमाही के नतीजों के कारण फोकस में बने हुए हैं।

एचएएल, ओला इलेक्ट्रिक, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, बंधन बैंक एचएएल, ओला इलेक्ट्रिक, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और बंधन बैंक के शेयर फोकस में हैं, क्योंकि ये कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बीपीसीएस, एमएंडएम, एचसीएल टेक निफ्टी 50 पैक से टॉप गेनर्स लिस्ट में हैं, जबकि डिविस लैब, अल्ट्रा टैक सीमेंट, हीरो मोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में थे।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को हाई लेवल पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 408.63 अंक या 1.04 फीसद बढ़कर 39,765.64 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 90.04 अंक या 1.68 फीसद चढ़कर 5,434.43 पर पहुंच गया।

नैस्डैक कंपोजिट ने 407.00 अंक या 2.43 फीसद की छलांग लगाकर 17,187.61 पर बंद हुआ। वहीं, एनवीडिया के शेयरों में 6.5 फीसद, इंटेल में 5.7 फीसद, टेस्ला में 5.24 फीसद और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस के शेयरों में 3.2 फीसद की वृद्धि हुई।