जबलपुर मंडल में कार्य के चलते कोटा-दानापुर स्पेशल के तीन फेरे निरस्त

0
18

कोटा। रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल में कार्य के चलते कोटा-दानापुर स्पेशल के तीन फेरे निरस्त कर दिए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए कटनी मुडवारा-बीना रेल खण्ड पर प्री नान इंटरलाकिंग एवं नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है।

उन्होंने बताया कि इस कारण कोटा से चलने वाली कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 24 अगस्त, 1 एवं 8 सितम्बर को कोटा से निरस्त रहेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 25 अगस्त, 2 एवं 9 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन दानापुर से निरस्त रहेगी।