Chana Import: भारत में सीमा शुल्क की समाप्ति के बाद चने का आयात बढ़ा

0
11

मुम्बई। Chana Import: घरेलू प्रभाग में आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति को सुगम बनाने तथा क़ीमतों में तेजी पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने 31 अक्टूबर 2024 तक चना के आयात को शुल्क मुक्त कर दिया है

जबकि पहले इस पर 66 प्रतिशत का भारी-भरकम सीमा शुल्क लगा हुआ था और इसलिए विदेशों से इसका सीमित आयात हो रहा था। सीमा शुल्क की समाप्ति के बाद आयात में वृद्धि होने लगी है।

चालू वित्त वर्ष के शुरूआती चार महीनों में चना का आयात उछलकर 82,322 टन की ऊंचाई पर पहुंच गया जबकि इससे पहले की समान अवधि में इसका आयात 2023-24 में मात्र 1341 टन, 2022 -23 में 4891 टन तथा 2021-22 में 14,066 टन तक पहुंच सका था।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में 2371 टन चना मंगाया गया था मगर मई में यह आंकड़ा बढ़कर 27,577 टन पर पहुंच गया। जून में 28,520 टन तथा जुलाई 23,854 टन चना का आयात होने का अनुमान है।

इसके मुकाबले वर्ष 2023 के अप्रैल में 342 टन, मई में 240 टन, जून में 242 टन तथा जुलाई में 517 टन चना का आयात किया गया था। वर्ष 2022 में तो मई तथा जुलाई में चना का बिलकुल भी आयात नहीं हुआ था। लेकिन वित्त वर्ष में ऑस्ट्रेलिया से आयात में भारी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है क्योंकि अब इसका आयात पूरी तरह शुल्क मुक्त हो चुका है।

जुलाई 2024 में देश के अंदर 25,853 टन देसी चना का आयात होने का अनुमान है जिसमें ऑस्ट्रेलिया से 20,540 टन, ईथोपिया से 2712 टन तथा म्यांमार से 601 टन का आयात शामिल है।

इसमें से कोलकाता बंदरगाह पर 14,387 टन, जेएनपीटी पर 6572 टन, मूंदड़ा पर 1476 टन, कांडला पर 692 टन, चेन्नई पर 528 टन तथा तूतीकोरिन बंदरगाह पर 199 टन चना के पहुंचने का अनुमान है। घरेलू प्रभाग में चना का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी ऊंचा चल रहा है जबकि इसकी जोरदार मांग एवं खपत का सीजन भी आरंभ हो गया है।