नई दिल्ली। Stock Market Opened: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद एनएसई और बीएसई में रौनक है। सेंसेक्स 1098 अंकों की बंपर उछाल के साथ 79,984 के लेवल पर खुला तो निफ्टी 269 अंकों की उछाल के साथ 24,386 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं को कम कर दिया। इसके बाद वैश्विक स्तर पर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही और टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस और टीसीएस में 2.5 प्रतिशत तक की तेजी रही।
ग्लोबल मार्केट का हाल
मंदी की आशंका कम होने के बीच वॉल स्ट्रीट पर तेजी के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान के निक्केई 225 में 1.63% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स में 1.43% की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.43 प्रतिशत चढ़ा जबकि कोस्डैक का शेयर 2.67 प्रतिशत चढ़ा।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें नैस्डैक और एसएंडपी 500 प्रत्येक में 2% से अधिक की रैली हुई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 683.04 अंक या 1.76% बढ़कर 39,446.49 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 119.81 अंक या 2.30% बढ़कर 5,319.31 पर। नैस्डैक कंपोजिट में 464.22 अंक या 2.87% की उछाल दर्ज की गई और यह 16,660.02 पर बंद हुआ।