Oppo K12x 5G फोन कहीं से फेंको या पानी में डुबा दो, फिर भी रहेगा चालू

0
24

नई दिल्ली। Oppo K12x 5G : ओप्पो कम्पनी ने भारत में K सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K12x 5G लॉन्च कर दिया है। फोन को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग भी मिली हुई है। ओप्पो का यह फोन सेगमेंट-फर्स्ट स्प्लैश टच फोन है। आइए डिटेल में जानते हैं Oppo K12x 5G के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में:

कीमत: ओप्पो K12x को ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर में पेश किया गया है। ओप्पो K12x फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।

फर्स्ट सेल और बैंक ऑफर्स: यह फोन 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर के तहत फोन को एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक कार्ड के साथ खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

फीचर्स : ओप्पो K12x में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है। इसके 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट स्प्लैश टच तकनीक है जो यूजर्स को गीले हाथों से या स्क्रीन गीली होने पर भी टचस्क्रीन की सुविधा देती है।

यह फोन 8GB तक रैम के साथ डाइमेंशन 6300 SoC है, इसमें 32MP का रियर कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा है। फोन सिर्फ 7.68 मिमी का है, इस फोन के फ्रेम के चारों ओर मैट फिनिश है जो एक ग्लॉसी है। फोन के बॉक्स में 45W SuperVOOC चार्जर के साथ 5100mAh की बैटरी है।