JEE Advanced 2024 का रिजल्ट हुआ घोषित, वेद लाहोटी ने किया टॉप

0
129

नई दिल्ली। JEE Advanced 2024 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई दो शिफ्ट में किया गया था। आईआईटी मद्रास की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है। एग्जाम में इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। नतीजे घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल भरकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं। कुल पास उम्मीदवारों में से 7,964 महिला उम्मीदवार हैं। आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है।

लड़कियो में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में से 332 अंक लाकर टॉप किया है। जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं। कुल पास उम्मीदवारों में से 7,964 महिला उम्मीदवार हैं।

रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की जारी
जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट की घोषणा के साथ आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। jeeadv.ac.in पर जाकर इसे चक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2024 Link

ऐसे करें स्कोर कार्ड डाउनलोड

  1. जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको लॉग इन डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) भरकर सबमिट करना होगा।
  4. इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

फाइनल आंसर की भी हुई उपलब्ध
अभ्यर्थियों को बता दें कि रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया गया है। नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे किसी भी प्रकार से अंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज नहीं कर पायेंगे। यह अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।

फाइनल आंसर की का डायरेक्ट लिंक

पेपर 1
पेपर 2

कल से शुरू होगी कॉउंसलिंग
आज नतीजे जारी होने के बाद जीई एडवांस के लिए 10 जून से कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पांच चरणों में पूर्ण की जाएगी जो 10 जून से 26 जुलाई के बीच संपन्न होगी। इस साल जोसा की ओर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड टॉपर लिस्ट ( JEE Advanced Toppers List )

सीआरएल नाम कुल अंकजोन
1वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली
2आदित्य 346 आईआईटी दिल्ली
3भोगलापल्ली संदेश 338 आईआईटी मद्रास
4रिदम केडिया 337 आईआईटी रुड़की
5पुट्टी कुशल कुमार 334 आईआईटी मद्रास
6राजदीप मिश्रा 333आईआईटी बॉम्बे
7द्विजा धर्मेशकुमार पटेल332 आईआईटी बॉम्बे
8कोडुरु तेजेश्वर 331 आईआईटी मद्रास
9ध्रुविन हेमंत दोशी 329 आईआईटी बॉम्बे
10अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास 329 आईआईटी मद्रास

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 कटऑफ
कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल): प्रत्येक विषय में 10 अंक, एग्रीगेट 109

  • ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 9, 98
  • जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट: 9, 98
  • एससी रैंक लिस्ट: 5, 54
  • एसटी रैंक लिस्ट: 5, 54

कॉमन-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 5, 54

  • ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
  • एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
  • एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
  • प्रीपेयरटरी कोर्स (पीसी) रैंक लिस्ट: 2, 27