Kota Zari Saree: कोटा की ज़री साड़ी कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में चमकी

0
24

कोटा। Kota Zari Saree: कोटा डोरिया की अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बाद कोटा ज़री साड़ी ने भी कोटा का नाम विश्व पटल पर ला दिया है। कोटा की प्रीति सिंह पारीक की बनी ज़री साड़ी की चमक फ्रांस में फैली है। फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में मास्टकार्ड एमीओ राजा राजमन्नार की पत्नी ज्योति ने कोटा ज़री साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर कोटा की ज़री साड़ी की चमक को बढ़ाया है।

प्रीति सिंह पारीक ने बताया कि यह प्रथम बार है जब कोटा की ज़री साड़ी को फिल्म फेस्टिवल या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में पहना गया है। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। कोटा की पारंपरिक ज़री साड़ी इस फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र बनी। इन साड़ियों की खूबसूरती और उन पर किया गया कारीगारी का कमाल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। कोटा की ज़री साड़ी अपने आप में एक कला हैं।

इन साड़ियों पर किया गया जरदोजी काम इतना सूक्ष्म और सुंदर है कि देखने वाले को मोहित कर देता है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व महारानी राधिका राजे गायकवाड़ व महारानी अम्बिका राजे, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता की पत्नी प्रिया गुप्ता सहित कई हस्तियां अपनी शोभा कोटा जरी साडी से बढ़ा चुकी है। प्रीति ने कहा कि कोटा जरजोदी अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने से भारतीय वस्त्रों की यात्रा के लिए उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी।

कैथून के कारीगरों को नई पहचान
हैंडक्राफ्टेड वीमेन लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड, सोंचिरैया की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी। वर्ष 2020 में कैथून के विशेषज्ञ शिल्पकारों के मुलाकात के बाद उन्होंने जरदोजी की कला को पुनरुद्धार करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट शुरू किया। पारंपरिक बुनाई, शिल्प कौशल और रचनात्मक कला से बनी ज़री साडी कैथून के शिल्पकारों का विशेष हुनर है। जरदोजी की साड़ी को बनाने में 3 माह से भी अधिक का समय लगता है। कैथून के कुशल कारीगर इस कार्य मे सदियों से लगे हुए है। प्रीति ने कहा कि इस फेस्टिवल में कोटा की ज़री साड़ियों ने भारतीय संस्कृति को नई पहचान दी है। इन साड़ियों ने दुनिया को दिखाया कि भारतीय कला और संस्कृति कितनी समृद्ध और सुंदर है।

क्यों खास है जरी साड़ी
ज़री साड़ी एक प्रकार की परंपरागत बुनाई शैली है, जिसमें सोने और चांदी के तारों से डिजाइन बुने जाते हैं। जरदोजी में जरी के धागों से हाथ से डिजाइन बुने जाते हैं। यह एक धीमी और कठिन प्रक्रिया है जिसमें बहुत कौशल और धैर्य की आवश्यकता होती है। जरी कोटा एक शानदार कपड़ा होता है, जो शुद्ध रेशम और सूती धागों को शुद्ध सोने और चांदी के ज़री धागे के साथ मिलाकर बनाया जाता है । जरदोजी साड़ियों में आमतौर पर फूलों, पत्तियों, पेड़ों आदि के प्राकृतिक मोटिफ बुने होते हैं। इनमें जटिल बेलनुमा और जालीदार डिजाइन भी शामिल किए जाते हैं। प्राचीन परंपराओं के प्रति सचेत रहते हुए,बुनकर शुद्ध सोने और चांदी की ज़री का उपयोग करते हैं। इसकी बुनावट बहुत नाजुक होती है। इन साड़ियों की बारीक कढ़ाई और जटिल डिजाइनें उन्हें अनूठा आकर्षण प्रदान करती हैं।