Cardamom: उत्पादन काफी घटने से हरी इलायची के भाव में तेजी की धारणा

0
40

कोच्ची । Cardamom Price: प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में वर्षा का अभाव होने से इलायची की अगली फसल का उत्पादन घटने की आशंका है जिसे देखते हुए उत्पादकों ने बिकवाली सीमित कर दी है। नीलामी केन्द्रों में कम आवक हो रही है जबकि कीमतों में तेजी का माहौल देखा जा रहा है।

हाजिर बाजार में भी कमोबेश तेजी की धारणा बनी हुई है। ग्वाटेमाला में उत्पादन काफी घटने से भारतीय इलायची का निर्यात प्रदर्शन सुधरने के आसार है। छोटी इलायची की अगली नई फसल की आवक जून-जुलाई में शुरू होगी जबकि मौजूद फसल की आपूर्ति ऑफ सीजन चल रहा है।

नवीनतम नीलामी में 47 टन से कुछ अधिक इलायची की आवक हुई और इसका औसत मूल्य बढ़कर 1561 रुपए प्रति किलो से ऊपर पहुंच गया जो 25 मार्च को आयोजित नीलामी के औसत मूल्य 1405 रुपए प्रति किलो से काफी ऊंचा रहा।

छोटी इलायची का उत्पादन 15-20 प्रतिशत तक घटने की संभावना है मगर 20 अप्रैल तक इडुक्की समेत अन्य उत्पादक क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने पर फसल को काफी राहत मिल सकती है। भारत और ग्वाटेमाला की इलायची का मूल्यान्तर काफी घट गया है।