सभी संगम कर पहुंचेगी बारहदरी, पुष्प वर्षा से होगा अभिनंदन
कोटा। Bhagwa Rally: हिन्दु नवसंवत्सर उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में नवसंवत्सर 2081 के भव्य अभिनंदन के लिए तीन दिवसीय आयोजन रविवार से प्रारम्भ हो जाएंगे। जिसके तहत् पहले दिन विशाल भगवा रैली निकाली जाएगी। समिति के मंत्री अनिल जैन ने बताया कि शहर के 12 स्थानों से रैली प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए टीलेश्वर भवन पर संगम करेंगी। जहां से संयुक्त रुप से बारहदरी पहुंचेंगी।
अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल ने बताया कि शहर के अनंतपुरा, आरकेपुरम, बोरखेड़ा, कॉमर्स कॉलेज, शिवपुरा, रामचंद्रपुरा, डीसीएम, रंगपुर, सब्जीमंडी, काला तालाब, स्टेशन और कुन्हाड़ी से भगवा रैलियां रवाना होंगी। जो टीलेश्वर भवन स्थित चौराहे पर संगम करेंगी। रैलियां दोपहर 2 बजे संयुक्त रूप से रवाना होकर डीपी ज्वेलर्स, फर्नीचर मार्केट, लाला लाजपतराय सर्किल, चौपाटी, गुमानपुरा, गुजराती भवन, मोहन टॉकीज, सब्जीमंडी, चारखम्बा, अग्रसेन सर्किल, रामपुरा, आर्य समाज रोड होते हुए बारहद्वारी पहुंचेगी। जहां महाआरती और आतिशबाजी के साथ नवसम्वत्सर 2081 और नव युगाब्द 5126 के आगमन पर स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित भगवा रैली में दो पहिया और चौपहिया वाहन चलेंगे। रैली में साधु संन्त और महापुरूषों की झांकियां चलेंगी। मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए बैंड चलेंगे। रैली का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। रैली मार्ग में 1 हजार तोरण द्वार लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को समरसता मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और 2 लाख दीयों से दीपदान के आयोजन किए जाएंगे।
ये रहेंगे भगवा रैली के मार्ग
- आखलिया भेरुजी बोरखेड़ा से प्रारंभ होकर एसपी ऑफिस, स्टील ब्रिज, छावनी होते हुए टीलेश्वर पहुंचेगी
- बीएसएनल सर्किल आरके पुरम से प्रारंभ होने वाली रैली केशवपुर होते हुए सीएडी से टीलेश्वर भवन पहुंचेगी।
- अनंतेश्वर महादेव मंदिर अनंतपुरा से रवाना होकर रंगबाड़ी, घटोत्कच सर्किल, केशवपुरा होते हुए टीलेश्वर भवन पहुंचेगी।
- कॉमर्स कॉलेज से प्रारंभ होकर संजय गांधी नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज से एरोड्रम सर्किल आएगी।
- कुन्हाड़ी में एग्जॉटिका मैरिज गार्डन से नयापुरा सर्कल, छावनी से मल्टीपरपज होते हुए टीलेश्वर भवन आएगी।
- शिवपुरा से रामधाम, दादाबाड़ी छोटा चौराहा, तीन बत्ती सर्कल, भारत विकास परिषद चिकित्सालय से सीएडी, शॉपिंग सेंटर से मल्टीपरपज आएगी।
- रामचंद्रपुरा रेलवे ब्रिज से छावनी, कोटडी और चौपाटी होते हुए टीलेश्वर भवन पहुंचेगी।
- डीसीएम चौराहे से एसएसएफ चौराहा, गोविंद नगर, सूर्य नगर, लोहार बस्ती से टीलेश्वर भवन पहुंचेगी।
- रंगपुर फ्लाई ओवर से स्टेशन, खेडली फाटक से टी लेश्वर भवन आएगी।
- स्वर्ण रजत मार्केट से मोहन टॉकीज, गन्दी जी की पुल, टिपटा होते हुए टीलेश्वर भवन पहुंचेगी।
- काला तालाब तिरंगा चौराहा से कैनाल रोड, 80 फीट रोड होते हुए टीलेश्वर भवन पहुंचेगी।
- हाट रोड स्टेशन से खेडली फाटक होते हुए टीलेश्वर भवन आएगी।