Realme C65 स्मार्टफोन सुपरफास्ट चार्जिंग एवं जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
47

नई दिल्ली। Realme कंपनी C-सीरीज में Realme C65 लेकर आई है। इस डिवाइस में दमदार परफॉर्मेंस वाले MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5000mAh क्षमता वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस की शुरुआती कीमत भारतीय मुद्रा में 12 हजार रुपये के करीब है।

स्पेसिफिकेशंस :नए रियलमी बजट फोन में 6.67 इंच स्क्रीन साइज वाला LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 625nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिस्प्ले HD+ (1604×720 पिक्सल) रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। इसके अलावा Realme C65 में 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग: कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme C65 में बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश और AI लेंस के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह डिवाइस Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 के साथ आता है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। इस फोन में ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं और यह IP54 रेटिंग के साथ आता है।

कीमत: रियलमी का बजट फोन अभी वियतनाम में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत 6GB+128GB वेरियंट के लिए VND 36,90,000 (करीब 12,350 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरियंट्स को क्रम से VND 42,90,000 (करीब 14,360 रुपये) और 8GBVND 47,90,000 (करीब 16,034 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। फोन पर्पल नेब्युला और ब्लैक मिल्कीवे कलर्स में आया है।