मनोज राठी 2025-26 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष घोषित
कोटा। दी एसएसआई एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के चुनाव मंगलवार को पुरुषार्थ भवन पर संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी बीएल गुप्ता ने बताया की चुनाव मे संपूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वर्ष 2025-26 के लिए मनोज राठी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ताराचंद गोयल को संस्था का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। साथ ही ट्रस्टी के लिए पूर्व अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, मुकेश गुप्ता, कमलदीप सिंह को निर्वाचित किया गया है।
इस अवसर पर एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार गोविंद राम मित्तल,अशोक माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र जैन और विपिन सूद ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 36 वर्षों से संस्था के चुनाव निर्विरोध होते रहे हैं, जो संगठन की एकजुटता एवं संगठित स्वरूप को दर्शाता है।
उन्होंने अध्यक्ष अमित सिंघल एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा गत वर्ष संस्था के लिए किए गए बेहतरीन कार्य एवं संस्था का गौरव बढ़ाने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित सिंघल ने उनके कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए पूरी टीम एवं संस्था के बोर्ड सदस्यों द्वारा जो सहयोग दिया गया उसके लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी और कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कोटा को पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित करने और औद्योगिक विकास को और गति देने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह है वर्ष 2024 -25 नई कार्यकारिणी
मुख्य चुनाव अधिकारी बीएल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 -25 के लिए अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिमेष जैन, संदीप साबू , कुलदीप माथुर, दीपक मेहता, जितेंद्र फतनानी, उपाध्यक्ष पद पर समीर सूद, बुद्धि प्रकाश कहालिया, मनोज जैन मालूजीवाला, अक्षय सिंह, पुंडरीक बागला, मीता अग्रवाल, इशांत अरोड़ा, विनोद शर्मा, रवि अग्रवाल, विकास मित्तल, सह सचिव के लिए विपिन गुप्ता, आशीष जायसवाल, योगेश माहेश्वरी, शशि मित्तल, कपिल भारती, नवनीत मेहता, संदीप कोठारी, प्रियांक माहेश्वरी, अभिनव गोयल, मनोज सोनी, शालिनी मोहता डायरेक्टर, अमरप्रीत, सारांश खंडेलवाल, सारांश, गोयल, नितिन गुप्ता, उन्नत गोयल, जतिन मित्तल, वैभव मोहता, अनीश बिरला, राहुल जैन, हर्ष पटेल, कपिल जैन, निखिल जैन, उमेश गोयल, रौनक कपूर, राहुल बाटला, आरबी गुप्ता, शैलेश जैन, मनोज जायसवाल, यूथ विंग चेयरमेन अलंकार सेठी, सह चेयरमेन ध्रुव गुप्ता, कार्यकारी सदस्य में आयुष विजय, पीयूष जैन, कन्हैया शर्मा, किशन पारेता, सचिन माहेश्वरी, विपिन पालीवाल, अंशुल जैन, पूरन गुप्ता, नभ शर्मा, लव अग्रवाल, रजनीश सिंह, विमल सेठी, सिद्धार्थ गौतम, सिद्धार्थ जैन, सुभाष बल्दवा, प्रभजोत सिंह, आनंद भुवन मारू, गौरव अग्रवाल, संदीप जांगिड़, मुकेश चौधरी, अंकित सांवला, अंकित अग्रवाल, मनोज सेठिया, दीपक भार्गव, शैलेंद्र मंगल, डॉक्टर शुभम चौधरी, दियाता जैन, कपिल अग्रवाल, एमपी सिंह, साहेब सिंह एवं मुरली तोषनीवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।