शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 72,500 से नीचे और निफ्टी 22,004 पर बंद

0
46

नयी दिल्ली। Stock Market Closed: रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को सेंसेक्स 361.64 अंक गिरकर 72,470.30 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 92.05 अंक फिसलकर 22,004.70 अंक पर बंद हुआ।

बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत नीचे हैं, जबकि कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

मंगलवार को गैप डाउन ओपनिंग के बाद दिनभर बिकवाली का दबाव रहा, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी ने 22000 का लेवल सफलतापूर्वक डिफेंड किया और उसके ऊपर क्लोज़िंग दी. इसी तरह सेंसेक्स ने भी 72400 के लेवल के ऊपर क्लोज़िंग दी, जिसका मतलब है कि आज के बाज़ार में बुल्स ने सपोर्ट ज़ोन की रक्षा की है.मंगलवार को निफ्टी का महत्वपूर्ण सपोर्ट 22000 का लेवल बार बार टेस्ट हुआ है. आगे की मूव के लिए यह आवश्यक है कि निफ्टी 22000 के लेवल के ऊपर ही रहे।

निफ्टी के टॉप गैनर
आज के बाज़ार में हिंडाल्को (2.34 प्रतिशत की बढ़त), बजाज फाइनांस (2.42 प्रतिशत की बढ़त), अडानी पोर्ट (1.90 प्रतिशत की बढ़त), ब्रिटानिया (1.70 प्रतिशत की बढ़त) निफ्टी 5 के टॉप गैनर में रहे। हालांकि आज सुबह के सेशन में एचडीएफसी लाइफ और अडानी पोर्ट में अच्छी तेज़ी थी और वे हरे निशान में ही क्लोज़ हुए लेकिन ऊंचे स्तरों से इन स्टॉक में बिकवाली आई।निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स फ्लैट टू नेगेटिव रहे. निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए. केवल निफ्टी ऑटॉ इंडेक्स में मामूली बढ़त रही।