वीनू मेहता दी कोटा डिवीजन एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0
39

कोटा। दी कोटा डिवीजन एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन कोटा की कार्यकारिणी की बैठक में एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर एंड रेजिडेंट हेड डीसीएम वीनू मेहता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

संरक्षक गोविंद राम मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर उनकी कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जिसमें एडवोकेट रविन्द्र कुमार गुप्ता को सचिव, यशपाल भाटिया को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर अचल पोद्दार एवं अमित सिंघल, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कुलदीप राज अग्रवाल को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा भी गई। वीनू मेहता ने इस अवसर पर कहा कि वह एसोसिएशन के उद्देश्य व सरकार तथा एम्प्लॉयर्स के मध्य सेतु का कार्य करेंगे।