कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण, एलन स्वच्छता ब्रिगेड, कोटा व्यापार महासंघ और उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे मार्च स्वच्छता महा अभियान के दूसरे दिन शनिवार को एरोड्रम सर्किल, स्कूटर -मोटर साइकिल मार्केट, चौपाटी बाजार, छावनी फ्लाईओवर के नीचे, शोपिंग सेन्टर आदि से करीब 50 से अधिक टीपर कचरा निकाला गया।
उप महापौर पवन मीणा एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि करीब 500 व्यक्तियों की टीम जिसमें नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारी, एलन स्वच्छता ब्रिगेड की टीम के सदस्य, कोटा मोटर साइकिल ट्रेडर्स संस्थान के सदस्य, कोटा यूथ कम्युनिटी के सदस्य, नई उमंग नई पहल फाउंडेशन के सदस्य, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के सदस्य, लोहा व्यापार संघ के सदस्य प्रमुख रूप से शामिल थे।
इन सभी ने एरोड्रम सर्किल से इस अभियान की शुरुआत करते हुए स्कूटर मोटर साइकिल मार्केट, चौपाटी बाजार, छावनी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे, शॉपिंग सेंटर में स्वच्छता अभियान चला कर 50 से अधिक टीपर कचरा उठाया और कचरे से अटी नालियों को जेसीबी व सफाई कर्मियों के माध्यम से खुलवाकर उनको साफ किया गया।
कोटा स्कूटर ट्रेडर्स संस्थान के संरक्षक इंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष सूफी जहीर अहमद, सचिव राजेश गर्ग ने बताया कि स्वच्छता अभियान में संस्था के करीब 50 से अधिक व्यापारियों ने श्रमदान करते हुए इस अभियान में पूरी भागीदारी निभाई। उन्होंने माकूल सफाई व्यवस्था एवं इस क्षेत्र की मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापोर पवन मीणा को ज्ञापन देकर अवगत कराया। सूफी जहिर अहमद ने सभी व्यापारियों को डस्टबिन उपलब्ध कराने , कचरा डस्टबिन व कचरा पात्र में ही डालने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर लोहा व्यापार संघ के सदस्य गौरव अग्रवाल मुकेश खंडेलवाल भी मौजूद रहे नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर पवन मीणा एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शॉपिंग सेंटर में रहने वालों से कचरा गलियों में ना डालकर टीपर में डालने की अपील की।
स्वच्छता महा अभियान आज राजीव गांधी नगर में
इस अभियान के तहत रविवार को प्रातः 7:00 बजे राजीव गांधी नगर एवं न्यू राजीव गांधी नगर में यह स्वच्छता महा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। सभी वर्गों द्वारा श्रमदान करके शहर को स्वच्छता को अंजाम देने का हमारा पूरा प्रयास है।